आजमगढ़: जिले के तरवा थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या करने वाले पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दावा किया कि आपसी विवाद में गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या की थी.
आजमगढ़ में फावड़े से पत्नी की हत्या करने वाला पति 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार - पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने वैचारिक मतभेद में लड़ाई के दौरान पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पति व पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान पति ने घर में रखे फावड़े से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Azamgarh Murder: विवाद के बाद पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला, बेड के नीचे मिला शव