उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से शादी की चाहत ने पत्नी पर कराया था जानलेवा हमला, पति सहित दो शूटर गिरफ्तार - मुबारकपुर थाना क्षेत्र

आजमगढ़ के पुरूषोत्तमपुर गांव में चार दिन पूर्व महिला को गोली मारकर घायल करने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस घटना में पुलिस ने महिला के पति समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

पति सहित दो शूटर गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2022, 7:05 PM IST

आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव में चार दिन पूर्व महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस घटना में पति समेत दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि शातिर पति ने एक तीर से कई निशाने साधे थे. पत्नी की हत्या के बाद पति अपनी प्रेमिका से शादी करता और हत्या के आरोप में अपने विपक्षियों को फंसा देता.

15 जनवरी को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासिनी महिला दवा लेने के लिए जा रही थी कि गांव के बाहर मुख्य मार्ग के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला रीना देवी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल

इसे भी पढे़ंःप्रेम-प्रसंग के चलते महिला की गोली मारकर हत्या, शव को रात के अंधेरे में जलाया

इस घटना के बाद पति राहुल ने अपने दो पडोसियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने छानबीन के बाद पति को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो शूटरों धर्मेन्द और जुगनू को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा, कारतूस और बीस हजार रुपये नकद बरामद किया.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल (SP City Shailendra Lal) ने बताया कि गिरफ्तार पति एक तीर से कई निशाना लगा रहा था. अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने गिरफ्तार दोनों शूटरों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. शूटरों ने घटना को अंजाम भी दिया. उन्होंने कहा कि पति अपने पत्नी की हत्या कराने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. साथ ही अपने पड़ोसियों को हत्या के मामले में फंसाना चाहता था. इसी के तहत जानलेवा हमला होने पर उसने अपने दो पड़ोसियों को नामजद भी किया था. दोनों पड़ोसियों से भूमि का काफी दिनों से विवाद भी था. लेकिन पुलिस ने छानबीन के बाद घटना का सही अनावरण कर आरेपियों को गिरफ्तार किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details