उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद की खुशियों के बीच आरिफ ने सबरीन को दे दिया तलाक - आजमगढ़ समाचार

जिले में महिला को उसके पति ने दहेज के चक्कर में तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि उसकी दो साल की बच्ची को भी ससुरालियों ने छीन लिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला.

By

Published : Jun 7, 2019, 4:37 PM IST

आजमगढ़:थाना राजेसुल्तानपुर के गांव बलरामपुर में ईद की पूर्व संध्या पर एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया. महिला का पति और उसके घर वाले दहेज और गाड़ी की मांग कर रहे थे. महिला दहेज न दे सकी, जिसके चलते महिला को मारा-पीटा गया और उसके पति ने तलाक दे दिया.

पति ने पत्नी को दिया तलाक.

ईद की पूर्व संध्या पर पति ने पत्नी को दिया तलाक

  • मोहम्मद आरिफ ने पत्नी सबरीन को दिया तलाक.
  • दहेज न दे पाने के चलते महिला को दिया तलाक.
  • पीड़ित महिला की बच्ची को भी ससुरालियों ने छीन लिया, जबकि एक बच्चा महिला के पेच में है.
  • मोहम्मद आरिफ ईद के मौके पर सऊदी अरब से घर आया था.

चार तारीक को मेरे पति ने तलाक दे दिया. दहेज और गाड़ी मांग रहे थे. मेरी बच्ची को छीन लिया. शादी चार साल पहले हुई थी. मेरी एक बच्ची है और एक पेच में है.
सबरीन, पीड़िता

एफआईआर के आदेश दे दिए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details