आजमगढ़: जनपद के फूलपुर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव में हिस्सा लेने हास्य कवि बिहारी लाल अंबर पहुंचे. बिहारी लाल ने महंगाई के ऊपर एक कविता सुनाते हुए बताया कि 'दिलो दिमाग के अंदर तुम्हें शिफ्ट कर दूंगा, जहां खड़ी हो वहीं से लिफ्ट करा दूंगा, तुम्हारे प्यार में महंगाई का सवाल नहीं, तुम्हें खरीद कर दो बोरा प्याज गिफ्ट कर दूंगा' इस कविता पर उपस्थित श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई. बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं.
ईटीवी भारत से बोले हास्य कवि बिहारी लाल अंबर, आजमगढ़ में दिखाई देता है भाईचारे का स्वरूप - humor poet bihari lal ambar
आजमगढ़ जिले के विभिन्न तहसीलों में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव में हिस्सा लेने हास्य कवि बिहारी लाल अंबर पहुंचे. उन्होंने यहां के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस जनपद में भाईचारे का स्वरूप दिखाई देता है.
आजमगढ़ में दिखता है भाईचारे का स्वरूप
आजमगढ़ जनपद की सराहना करते हुए बिहारी लाल ने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम एकता साफ दिखाई देती है और यहां पर भाईचारे का स्वरूप भी दिखाई दे रहा है. हैदराबाद कांड के आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस कोई कार्रवाई करती तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से निर्दोष भी मारे जाएंगे और अपराधी बच जाएंगे. इस तरह की घटनाओं से अपराध की गुंजाइश ज्यादा रहेगी.
इसे भी पढ़ें :-राहुल पर मोदी के मंत्री का तंज, ओछी मानसिकता वालों को पागलखाने में करो बंद