आजमगढ़: राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवंबर को आजमगढ़ आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर गृहमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. इसी के साथ कई जनपदों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. आला अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
वर्ष 2017 में सीएम योगी ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की थी. मार्च 2021 के अंत में प्रशासन ने सदर तहसील के यशपालपुर गांव (आजमबांध) में विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ एक महीने पहले होना था, लेकिन अतिवृष्टि के चलते निर्माण स्थल पर पानी लग गया, जिसके कारण शिलान्यास लेट हो गया.
योगी आदित्यनाथ सरकर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ के लोगों को विश्वविद्यालय का तोहफा देना चाहती है. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 नवम्बर को विश्वविद्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवम्बर के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही जनपद में 12 नवम्बर को पहुंचेंगे और तैयारियों को अंतिम रूप भी देंगे.
1.85 अरब की लागत से बनेगा राज्य विश्वविद्यालय
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से राज्य विश्वविद्यालय की दूरी करीब 16 किमी होगी. कुल 1.85 अरब की लागत से बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय को गाजीपुर में बन रहे हाइवे से जोड़ा जाएगा. इस सड़क के निर्माण में कुल 934 लाख रुपये का अनुमानित खर्च आएगा. शासन से प्रथम चरण की धनराशि का आवंटन भी हो चुकी है.
आजमगढ़-मऊ के 352 काॅलेज राज्य विश्वविद्यालय से होंगे सम्बद्ध
डीएम राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 100 करोड़ रुपये से विश्वविद्यालय परिसर, प्रशासनिक और आवासीय भवन बनेंगे. विश्वविद्यालय परिसर तक जाने के लिए 16 करोड़ से तीन हेक्टेयर में एप्रोच मार्ग बनेगा. मुख्य गेट से विश्वविद्यालय परिसर तक जाने को 24 मीटर चौड़े 150 मीटर लंबे दो रास्ते होंगे. दोनों तरफ की अलग-अलग सड़कें 8.75 मीटर तो बीच में 2.50 मीटर का डिवाइडर बनाकर पौधे रोपित किए जाएंगे. राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद आजमगढ़ व मऊ जिले के कुल 352 काॅलेज पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अलग होकर यहां से संबंद्ध होंगे.