उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल के पहले संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे अमित शाह और CM योगी - Foundation of Music College in Azamgarh

आजमगढ़ में 7 अप्रैल सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह पूर्वांचल के पहले संगीत महाविद्यालय की नींव रखेंगे. इसी के साथ 62 परिजयोजनाओं का लोकार्पण भी होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:46 PM IST

जानकारी देते सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता.

आजमगढ़:विश्व विख्यात हरिहरपुर संगीत घराने की ऐतिहासिक विरासत को संजोने के लिए संगीत महाविद्यालय की पूर्वांचल में नींव रखी जा रही है. 7 अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के पहले संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ करीब 218 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण और 4349 करोड़ की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां अंतिम दौर में है. गुरुवार को जनसभास्थल पर एडीजी जोन वाराणसी, आईजी, एसपी डीएम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे और अधिकारियों ने पुलिसकर्मीयों को ब्रीफ किया.

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी और अधिकारी.

हरिहरपुर के पास में ही जनसभा स्थल से केन्द्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री करीब 218 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिसमें प्रमुख रूप से विकास भवन के पास करीब साढ़े 22 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके हरिऔध कला केन्द्र को जनता को समर्पित करेंगे. 7.87 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए मार्टीनगंज तहसील का नवीन भवन, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक, सरायमीर, मेहनाजपुर और निजामाबाद थाना में 40 क्षमता के हॉस्टल, बैरक और एक विवेचना कक्ष , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, थाना दीदारगंज, महराजगंज व पवई में 32 की क्षमता का हॉस्टल व बैरक के साथ एक विवेचना कक्ष, बृहद गौ संरक्षण केंद्र गदनपुर हिच्छनपट्टी, रासेपुर स्थित शिव स्थल का पर्यटन विकास आदि का लोकार्पण किया जाएगा.

मुख्य अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 7 अप्रैल को हरिहरपुर के बगल में स्थित नामदारपुर में आ रहे है. इस दौरान जहां हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी जायेगी. वहीं करीब 218 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण और 4349 करोड़ की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री व सीएम करीब तीन बजे जनसभास्थल पर पहुंचेंगे. करीब 4567 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास कर हरिहरपुर गांव का भ्रमण करेगें और हरिहरपुर घराने के कलाकारों से भी मिलेंगे. एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार जनसभास्थल से लेकर हरिहरपुर गांव तक गृहमंत्री व सीएम का कार्यक्रम है. जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध है. जनपद के अलावा दूसरे जिले से भी अधिकारियाें व पुलिस फोर्स को सुरक्षा में तैनात रहेगी. सभी को ब्रीफ कर दिया गया है. गृहमंत्री व सीएम करीब दो घंटे तक जनपद रहेंगे. वहीं, गुरुवार से ही जनसभा स्थल की दस किलोमीटर परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह भी पढ़ें:गैंगेस्टर में जब्त जमीन की तीन बार हुई रजिस्ट्री, माफिया कुंटू सिंह सहित दो के खिलाफ मुकदमा

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details