उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क, 3 कैटेगरी में बांटे गए थाने

अयोध्या भूमि विवाद फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलों के थानों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस हुई चौकस.

By

Published : Nov 8, 2019, 4:29 PM IST

आजमगढ़:अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला कभी भी आ सकता है. ऐसे में फैसला आने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है. जिलों के थानों को कैटेगरी वाइज बांटने के साथ ही कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी निर्धारित की गई है.

सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क.

अयोध्या पर फैसला आने से पूर्व ही शासन से पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए आदेश दिया गया है. ऐसे में आजमगढ़ जैसे संवेदनशील जिले में पुलिस ने खास तैयारी की हुई है. खुफिया रिपोर्ट के बाद जहां गांव में लोगों के साथ बैठकें की जा रही है. वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

किसी भी बड़ी स्थिति से निपटने के लिए आजमगढ़ एसएसपी ने खास तैयारी की हुई है. एसपी ने थानों को तीन श्रेणियों में बांटा है, जिसमें ए, बी और सी कैटेगरी शामिल हैं. 'ए' कैटेगरी में उन थानों और कोतवाली को रखा गया है, जो अति संवेदनशील है. 'बी' कैटेगरी में वे थाने शामिल हैं, जहां छोटे दंगे होने की संभावनाएं हैं. वहीं 'सी' कैटेगरी में सामान्य थानों को रखा गया है.

  1. 'ए' कैटेगरी के थानों में- सरायमीर, बिलरियागंज, मुबारकपुर, फूलपुर, दीदारगंज और महमदपुर.
  2. 'बी' कैटेगरी के थानों में- शहर कोतवाली, देवगांव, जीयनपुर, रानी की सराय और गंभीरपुर.
  3. 'सी' कैटेगरी के थानों में- तरवां, कंधरापुर, कप्तानगंज समेत अन्य थाने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ चीफ जस्टिस की बैठक खत्म

एसपी त्रिवेणी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई इलाकों और थानों को कैटेगरी में बांटा गया है. वहीं कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी तय की गई है. साथ ही कुल 185 जगहों को चिन्हित भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details