आजमगढ़:बीते 6 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. इस भारी बारिश के कारण जनपद के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं और यहां रहने वाले लोगों की गृहस्थी भी डूब गई है, जिसके कारण उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
आजमगढ़ में आई 'आफत की बारिश', बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों के डूबे घर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीते 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. आलम यह है कि लोगों को अपने मकान छोड़कर कहीं और रहने का ठिकाना तलाशना पड़ रहा है.
6 दिनों से लगातार हो रही बारिश से दर्जनों मोहल्ले हुए जलमग्न.
स्थानीय लोगों ने बयां किया दर्द
- ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोहल्ले के एक मंदिर में रहने वाले पुजारी ने बताया कि जिस तरह से 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
- हम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, मोहल्ले के सैकड़ों घरों में पानी भर चुका है.
- बारिश के चलते लोगों की गृहस्थी डूब गई है, लोगों को दूसरों के घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
- जिस तरह से शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों में जल भरा हुआ है, निश्चित रूप से प्रशासन की नाकामी है.
- भाजपा जिलाध्यक्ष के घर में भी पानी भरा हुआ है, हालांकि इस बारे में कुछ भी बोलने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
- इस बारे में नगरपालिका के साथ ही प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिये तैयार नहीं है.