आजमगढ़: लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों और जनपदों से काम के लिए गए मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इन मजदूरों को अपने घर लौटने पर होम क्वारंटाइन भी किया गया है. होम क्वारंटाइन मजदूरों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जनपद में अभी तक 38 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है, जोकि होम क्वांरंटाइन हैं.
इस मामले में जनपद के डीएम राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 38 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है, जोकि होम क्वारंटाइन हैं. इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण आशा बहुओं द्वारा कराया गया है. सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण के आधार पर सैंपलिंग कराई गई है. जनपद में बीते मंगलवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए. इसके बाद से जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सर्दी, खांसी और सांस लेने की समस्या पर सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है.