उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ डीएम बोले, 38 हजार होम क्वारंटाइन मजदूरों का हो चुका स्वास्थ्य परीक्षण - coronavirus

यूपी के आजमगढ़ में अब तक 38 हजार होम क्वारंटाइन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण आशा बहुओं ने किया है.

etv bharat
डीएम.

By

Published : Jun 24, 2020, 7:53 PM IST

आजमगढ़: लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों और जनपदों से काम के लिए गए मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इन मजदूरों को अपने घर लौटने पर होम क्वारंटाइन भी किया गया है. होम क्वारंटाइन मजदूरों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जनपद में अभी तक 38 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है, जोकि होम क्वांरंटाइन हैं.

इस मामले में जनपद के डीएम राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 38 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है, जोकि होम क्वारंटाइन हैं. इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण आशा बहुओं द्वारा कराया गया है. सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण के आधार पर सैंपलिंग कराई गई है. जनपद में बीते मंगलवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए. इसके बाद से जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सर्दी, खांसी और सांस लेने की समस्या पर सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है.

जिला प्रशासन ने जनपद में दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दुकान के सामने गोले बनवाने के आदेश दिए गए हैं. मास्क का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया है. इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि नियमों का पालन नहीं करेंगे तो महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

जिले में अब तक का कोरोना अपडेट
बता दें कि आजमगढ़ में अब तक कोरोना के 198 मामले सामने आए हैं. इनमें से 160 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना के 31 मरीज एक्टिव हैं. वहीं 7 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details