हरिहरपुर संगीत घराने के सदस्य आदर्श मिश्रा ने बताया आजमगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे. यहां वर्षों पुराने हरिहरपुर संगीत घराना के शास्त्रीय संगीत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रस्ताव साकार होगा. 22 करोड़ की लागत से 4 हजार वर्ग फीट में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही गृहमंत्री और सीएम हरिहरपुर गांव का भ्रमण कर संगीत घराने के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसे लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है.
हरिहरपुर संगीत घराने व संगीत अकादमी के सदस्य आदर्श मिश्रा ने बताया कि पूरा हरिहरपुर का संगीत घराना उल्लास व हर्ष में डूबा हुआ है. यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ गांव का दौरा करेंगे. गृहमंत्री और सीएम हरिहरपुर संगीत घराने से जुड़े लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें. उन्होंने बताया कि वह अपने पुराने संगीत कहिल, द्रद्रा, ठुमरी, चैती, कजरी, होरी और भजन के लिए संघर्ष करते रहे हैं. ताकि यह कला व संगीत विलुप्त न हो जाए. हमारे घराने को कई पुरस्कार मिले हैं. लेकिन, सीएम योगी इस घराने को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इससे न सिर्फ हमारी कला संस्कृति को एक बेहतर मंच मिलेगा, बल्कि आजमगढ़ संगीत महाविद्यालय की स्थापना से पूरे देश व प्रदेश के लोग संगीत की शिक्षा के लिए यहां आएंगे.
आदर्श मिश्रा ने बताया कि हरिहरपुर घराना संगीत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के कलाकार गायकी, संगीत, तबला-वादन में देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी कला का डंका बजा रहे हैं. यहीं के पद्यभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पूरे देश में ठुमरी में महारथ हासिल की है. उनकी हर प्रस्तुति लोगों के अंतर्मन को छू जाती है. हरिहरपुर घराना लुप्त हो रही विधा कजरी, चैता, फगुआ आदि को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है.
वर्ष 2022 में आजमगढ़ लोकसभा सीट का उपचुनाव जीतने के बाद सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सीएम से मिले थे. उसके बाद सीएम योगी उन्हें धन्यवाद देने के लिए आजमगढ़ पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनाने की घोषणा की थी. उसी घोषणा के बाद सीएम योगी उसे साकार करने के लिए आजमगढ़ आ रहे हैं. हरिहरपुर में खुल रहा संगीत महाविद्यालय पूर्वांचल का पहला संगीत महाविद्यालय होगा. गृहमंत्री और सीएम के आने से पहले गांव की सड़कों को चमका दिया गया है. गुरुवार को सुबह से ही सफाई कर्मचारी सफाई के साथ दीवारों पर वाल पेंटिंग करने में जुटे हैं. संगीत अकादमी में बच्चे गृहमंत्री व सीएम का स्वागत करने के लिए संगीत का रिहर्सल करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- नगर निगम प्रशासन की लापरवाही, बैकुंठ धाम में महंगे दामों में मिल रही लकड़ी, पार्षद धरने पर बैठे