आजमगढ़:जनपद में जीएसटी की 7 टीमों ने शहर में बर्तन के बड़े प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. अयोध्या और लखनऊ से आए 28 ऑफिसर्स और भारी सुरक्षा बल को कार्रवाई करते देख स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अयोध्या से आए ज्वाइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से इस फर्म पर कार्रवाई करने का निर्देश है.
लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर विनोद यादव और अयोध्या के जॉइंट कमिश्नर धनंजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जीएसटी की टीम पन्नालाल नाम के प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पन्नालाल नाम से जुड़ी दुकानों और गोदाम में मौजूद स्टॉक से बिल का मिलान कराया गया. जॉइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि अभी यह शुरुआती प्रक्रिया है, कार्रवाई पूरी होने पर कई घंटे लगेंगे. यहां जो स्टॉक इन्होंने दिखाया है, उसके संबंध में इनका बिल क्या है. इसकी जांच की जा रही है. अगर बिल के अनुरूप स्टॉक नहीं मिलता है या एक्सेस स्टॉक मिल है. तो टैक्स भरवाने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.