आजमगढ़:एसपी कार्यालय पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के उगर पट्टी की सुमन हाथों में मेंहदी रचाए पहुंची. सुमन की शादी आगरा जिले के रहने वाले जितेन्द्र के साथ 10 नवम्बर को तय थी. आरोप है कि वर पक्ष ने दो लाख रुपये दहेज के लिए मांगे.
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी. ये भी पढ़ें: आजमगढ़: निलंबित सचिव बाबू सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- RSS और पुलिस अधीक्षक का था दबाव
शादी टूटने की जानकारी जैसे ही परिजनों और दुल्हन को हुई तो खुशियां गम में बदल गई. परिजनों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी. मौके पर तो पुलिस पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद युवती और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़ित को तीन दिन तक थाने के चक्कर लगवाए.
पूरा मामला दहेज का है. दहेज के पैसे नहीं मिलने पर बारात नहीं आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण