उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज नहीं मिला तो बारात लाने से किया इंकार, एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता - कंधरापुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक दुल्हन का ख्वाब उस समय चकनाचूर हो गया, जब दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया.

आजमगढ़ में दहेज न मिलने पर बारात लाने से वर पक्ष ने किया इंकार.

By

Published : Nov 15, 2019, 5:55 AM IST

आजमगढ़:एसपी कार्यालय पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के उगर पट्टी की सुमन हाथों में मेंहदी रचाए पहुंची. सुमन की शादी आगरा जिले के रहने वाले जितेन्द्र के साथ 10 नवम्बर को तय थी. आरोप है कि वर पक्ष ने दो लाख रुपये दहेज के लिए मांगे.

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: निलंबित सचिव बाबू सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- RSS और पुलिस अधीक्षक का था दबाव

शादी टूटने की जानकारी जैसे ही परिजनों और दुल्हन को हुई तो खुशियां गम में बदल गई. परिजनों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी. मौके पर तो पुलिस पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद युवती और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़ित को तीन दिन तक थाने के चक्कर लगवाए.

पूरा मामला दहेज का है. दहेज के पैसे नहीं मिलने पर बारात नहीं आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-नरेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details