आजमगढ़ः जिले में हाल ही में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा हुई थी. इसके कुछ दिन पूर्व ही इसके प्रथम कुलपति का ऐलान भी हो गया था. इसी क्रम में पहले कुलपति डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने आज आजमगढ़ डीएवी कॉलेज में बने कैंप कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई. इससे पूर्व डीएवी कॉलेज पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ में उनका स्वागत किया.
आजमगढ़ के आजम बांध यशपालपुर में करीब 52 एकड़ में स्थापित होने वाले महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थल को अभी वो देखकर आ रहे हैं. अभी सर्वे चल रहा है. कार्यदाई संस्था को ये सुनिश्चित कर बताने को कहा गया है कि कब कौन सा कार्य कंप्लीट हो जाएगा.