उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय में 210 पदों पर तत्काल भर्ती के दिए निर्देश - महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय

आजमगढ़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कृषि महाविद्यालय में खाली पदों को भरने का निर्देश दिया. इसी के साथ नया सत्र शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय बच्चों की सुविधाओं को पूरा करने के लिए कहा. इसी के साथ निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की समीक्षा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 8:43 PM IST

आजमगढ़:एक दिवसीय दौरे परराज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंची. सबसे पहले कृषि महाविद्यालय कोटवा पहुंच कर ब्लैक पॉटरी व कृषि विज्ञान केंद्र फलों व सब्जी के स्टॉल तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. इसके बाद राज्यपाल महाविद्यालय के सभागार में जनपद में निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की समीक्षा की.

ब्लैक पॉटरी के स्टॉल का अवलोकर करती राज्यापाल

राज्यपाल ने वाइस चांसलर को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में सृजित किये गये 11 संकायों के 30 शैक्षणिक संस्थानों में 210 पदों को भरने के लिए तत्काल नोटिफिकेशन जारी किया जाए. महामहिम ने कहा कि 15-20 दिन के अन्दर नोटिफिकेशन जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया चालू कर दी जाए. विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 चालू होने से पहले अध्यापकों की नियुक्ति हो जानी चाहिए. वहीं, आनंदीबने पटेल ने कहा कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों के 100 से 150 नए पद सृजित किए जाएं. वर्तमान में अप्रसांगिक हो चुके पदों को रद्द कर दिया जाए. 15 जुलाई तक पीजी भवनों को पूरा कराने का निर्देश भी दिया.

विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक

राज्यपाल आनंदीबने पटेल ने प्राइवेट महाविद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि वित्तीय भार से बचने के लिए अन्य प्रान्तों के विशेषज्ञों को कमेटी में न शामिल किया जाए. नए शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने से पहले छात्रों के बैठने के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लें. विश्वविद्यालय कैम्पस के अन्दर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, पीने का पानी, पाइपलाइन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को सत्र आरम्भ होने से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक स्नात्कोत्तर (पीजी) भवनों का निर्माण पूर्ण करा लें. कैम्पस के अन्दर इण्टरनेट, पुस्तकालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की टेण्डर प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूर्ण करा लें. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 11 केवीए का संयोजन व्यवस्था को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

कृषि महाविद्यालय कोटवा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


परीक्षा कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि परीक्षा में सुधार कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए. 20 से 25 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण हो. इसी के साथ परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरा कराया जाए. सभी कक्षाओं के सीसीटीवी कैमरे चालू होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित छात्रों की उत्तर पुस्तिका एवं सप्लिमेंट्री कॉपी को तत्काल विश्वविद्यालय में भेजा जाना सुनिश्चित करें. परीक्षा नियंत्रक निरन्तर मॉनिटरिंग करें और सामूहिक नकल कराने वाले आरोपी परीक्षा केन्द्रों/महाविद्यालयों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो.

समीक्षा बैठक में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का स्वागत

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवनों के निर्माण कार्यां की समीक्षा करते हुए आनंदीबेन पटेल ने कहा कि निर्माण कार्यां की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो. उन्होंने इसके निर्माण कार्यां की जांच करने के लिए बीएचयू आईआईटी की कमेटी गठित करने का सुझाव दिया. राज्यपाल ने कहा कि शैक्षणिक भवनों का निर्माण इस प्रकार से किया जाए कि अगले 25 साल तक किसी भी प्रकार की मरम्मत या सुदृढ़ीकरण न कराना पड़े. निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाले मैटेरियल टेण्डर में लिखी हुई शर्तों के अनुसार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर रहने वाले कर्मचारियों के आवास का निर्माण भी गुणत्तापूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भले ही भवन छोटा हो, लेकिन सुविधाएं अच्छी होनी चाहिए.

निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में राज्यापाल
यह भी पढ़ें: राज्यपाल बोलीं- आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details