उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में खुली सरकारी दावों की पोल, सड़कों पर तड़प रहे गोवंश - death of govansh in up

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सेहदा जंगल के पास तीन निराश्रित गोवंश हाईवे किनारे पड़े हुए मिले. जिसमें दो गोवंशों की मौत भी हो चुकी है. सरकार गोशाला बनवाने के तमाम वादें करती है मगर इस तस्वीर ने इन सभी वादों की पोल खोल कर रख दी है.

इन घायल और मृत पशुओं से संक्रामक रोगो के भी फैलने का खतरा है

By

Published : Aug 24, 2019, 6:31 PM IST

आजमगढ़: जिले में सेहदा जंगल के पास तीन गोवंश हाईवे किनारे पड़े हुए मिले. जिसमें से दो मृत और एक घायलावस्था में थे. इस हाईवे से हर घंटे कोई न कोई वीआईपी गुजरता ही रहता है. बावजूद इसके किसी का भी ध्यान इन मृत गोवंशों पर नहीं गया. इन घायल पशुओं से संक्रामक रोगों के भी फैलने का भी खतरा है.

इन घायल और मृत पशुओं से संक्रामक रोगो के भी फैलने का खतरा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित पशुओं की सुरक्षा को लेकर नया फरमान जारी किया था. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे आवारा और निराश्रित पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इसके साथ ही सभी पशुओं को सरकार द्वारा बनाए गए गोशालाओं में पहुंचाएं. लेकिन अधिकारी हैं कि मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

हमारे इलाके में किसी गौशाला का निर्माण नहीं किया गया, जिससे आए दिन ऐसे ही पशु सड़क किनारे मरते रहते हैं. सरकार झूठे वादे करती है कि उसने गोशाला बनवाई हैं.
सेहदा जंगल का चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details