उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सस्ते दाम पर गरीबों को मास्क दे रहीं बेटियां, राशन लेने से भी किया इनकार - mask for needy people

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गरीब लड़कियों ने एक पहल की है. इसके तहत वे गरीब लोगों को कम दाम में मास्क बनाकर मुहैया करा रही हैं.

mask made at low prices
कम दाम मेंं बना रही गरीबों के लिए मास्क

By

Published : May 9, 2020, 5:35 AM IST

आजमगढ़:जनपद में गरीबी और तंगहाली से जूझ रही लड़कियों ने जिले के अन्य गरीबों के लिए एक पहल की है. इन लड़कियों ने अपने सारे काम धाम छोड़कर इस विपदा की घड़ी में मास्क बनाना शुरू किया. ये लड़कियां जनपद में बड़ी संख्या में लोगों को कम दाम मास्क उपलब्ध करा रही हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मास्क बना रही प्रिया प्रजापति का कहना है कि उन लोगों का मकसद यह है कि गरीब लोगों को मास्क मिल सके. बाजार में जिस तरह से महंगी दरों पर मास्क बिक रहा है इससे गरीब लोग उसे खरीद नही पा रहे. ऐसे में इन गरीबों को सस्ती दरों पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए इन लोगों ने बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही प्रिया का कहना है कि जो भी सरकार की तरफ से उसे राशन दिया जा रहा था वे उसे लेने से मना कर दी है. उसका कहना है वो राशन उन गरीब और जरूरतमंद को दिया जाए जो उन से भी ज्यादा गरीब हैं.

इस बारे में प्रीति का कहना है कि बाजार में बहुत महंगी दरों पर मास्क बिक रहे हैं और बड़ी संख्या में जनपद में गरीब लोग रहते हैं. ऐसे में इन लोगों को भी मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया कि सस्ती दरों पर इन लोगों को मास्क उपलब्ध कराएंगे. वहीं इस बारे में सुंदरम का कहना है कि दुकानों पर मास्क काफी महंगा बिक रहा है, जिसके कारण लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहा था. इसके चलते वे मास्क बनाकर गरीबों को कम दाम में दे रहे हैं. साथ ही सरकार की तरफ से मिल रहे राशन को भी वे प्रशासन से बोलकर दूसरे गरीबों में बांटने को कह रहे हैं.

बता दें कि जनपद की कई लड़कियों ने स्वयंसेवी संस्था की मदद से 7 की दर से मास्क बनाएं जो बाजार में बिकने वाले मास्क से काफी कम कीमत पर है. इन लड़कियों का कहना है कि जनपद में संक्रमण फैल रहा है. गरीब लोग भी संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगा सकें, इसलिए कम दामों में मास्क बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details