उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में बढ़ती महिला हिंसा को ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों में बालिका सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पेंटिंग की जा रही है. इसके माध्यम से आजमगढ़ की महिलाएं-बालिकाएं किसी तरह की समस्या होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.

पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं को किया जागरुक

By

Published : Jul 29, 2019, 9:38 PM IST

आजमगढ़:बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस वॉल पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं को महिला हिंसा और महिला अपराध के प्रति जागरुक किया जा रहा है. महिला हिंसा और अपराध होने की स्थिति में 1090 हेल्पलाइन नंबर, एंटी रोमियो स्क्वायड से किस तरह से सहायता ली जा सकती है इस पेंटिंग के माध्यम से जानकारी दी गई हैं.

पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं को किया जागरुक

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सोमवार बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल की छात्राओं और सामाजिक संगठनों ने महिला हिंसा से संबंधित पेंटिंग कर महिला अपराधों के बारे में जानकारी दी. बालिका जागरूकता अभियान के तहत यौन हिंसा, बाल हिंसा को कैसे रोका जा सके इस पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया. पेंटिंग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक हिंसा में कैसे कमी आए इसके बारे में बालिकाओं को जागरूक किया गया. नारी को सुरक्षा बाद सम्मान मिलना चाहिए यदि कोई बाधक बनता है तो नारी शक्ति दुर्गा का रूप धारण करती है.

बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के 780 स्कूलों में बच्चियों को सुरक्षित माहौल कैसे मिले जिससे बच्चियां बेझिझक होकर आगे निकल सकें. इसके तहत स्कूलों की दीवारों पर महिला अपराध से संबंधित पेंटिंग की जा रही है. इससे बालिकाएं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो सकेंगी.
-हिना देसाई ,गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स

इस अभियान के तहत बालिकाओं को 1090 पुलिस सहायता से नंबर एंटी रोमियो स्क्वायड और महिला थाने के बारे में इस पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. ताकि वह अपनी शिकायतें यहां पर कर सकें.
-इला मारन जी, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details