आजमगढ़:बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस वॉल पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं को महिला हिंसा और महिला अपराध के प्रति जागरुक किया जा रहा है. महिला हिंसा और अपराध होने की स्थिति में 1090 हेल्पलाइन नंबर, एंटी रोमियो स्क्वायड से किस तरह से सहायता ली जा सकती है इस पेंटिंग के माध्यम से जानकारी दी गई हैं.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सोमवार बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल की छात्राओं और सामाजिक संगठनों ने महिला हिंसा से संबंधित पेंटिंग कर महिला अपराधों के बारे में जानकारी दी. बालिका जागरूकता अभियान के तहत यौन हिंसा, बाल हिंसा को कैसे रोका जा सके इस पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया. पेंटिंग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक हिंसा में कैसे कमी आए इसके बारे में बालिकाओं को जागरूक किया गया. नारी को सुरक्षा बाद सम्मान मिलना चाहिए यदि कोई बाधक बनता है तो नारी शक्ति दुर्गा का रूप धारण करती है.