आजमगढ़ :जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती ने अपनी इस हालत के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने प्रेमी और उसके परिवार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है.
युवती वीडियो रो-रोकर कहते हुए नजर आ रही है कि वह रहे या न रहे, उसकी मौत का जिम्मेदार केवल उसका प्रेमी कुंदन होगा. युवती आरोप लगा रही है कि उसकी कोख में प्रेमी का बच्चा पल रहा है. प्रेमी से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया. अब उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी गई है. जान देने के प्रयास में युवती की हालत बिगड़ गई. परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार ने ट्वीटर के जरिए आजमगढ़ पुलिस से मामले की शिकायत की. मामले में बिलरियागंज पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.