उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार - azamgarh ssp

जनपद में दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए जिले की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित सभी आलाकत्ल बरामद कर लिए हैं.

हत्या मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी त्रिवेणी सिंह

By

Published : Apr 13, 2019, 8:54 PM IST

आज़मगढ़: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की दो दिन पहले हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने हत्या की आरोपी लड़की को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या का षडयंत्र

⦁ मृतक से छुटकारा पाने के लिए अपने प्रेमी से शादी के साथ इस घटना को अंजाम दिया.
⦁ इस हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के पिता व दो भाइयों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया था.
⦁ लाश का चेहरा भी पेट्रोल से जला दिया गया था.
⦁ इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो उसमें लड़की के पिता और दोनों भाई निर्दोष साबित हुए.
⦁ पुलिस के अनुसार प्रेमिका के कई अन्य लड़कों से भी अवैध संबंध थे.

हत्या मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी त्रिवेणी सिंह

मामले में मृतक के पिता ने प्रेमिका के पिता और दो भाइयों पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद जांच में वह निर्दोष साबित हुए. दरअसल आरोपी सुशीला का संबंध मृतक युवक के साथ था और वह उसे छोड़ दूसरे प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. जानकारी के अनुसार मृतक उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद प्रेमिका ने इस घटना को अंजाम दिया.

त्रिवेणी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details