उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नदी में उतराता मिला युवती का शव, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा - आज़मगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवती का शव नदी में उतराता मिला. जानकारी पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला. शव अधजला था. जांच में पता चला कि युवती के प्रेम प्रसंग में पिता और भाई रोड़ा बन रहे थे, जिससे नाराज युवती ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. युवती की मौत हो जाने पर परिजन उसे नदी में फेंक दिया.

पुलिस की गिरफ्त में भाई और पिता.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:46 AM IST

आजमगढ़:जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में युवती की जला हुआ शव सरयू नदी में उतराता मिला. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जिसमें यह पता चला कि युवती का एक एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद घरवालों ने उसे फटकार लगाई थी.

जिससे नाराज युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. इसके बाद परिजनों ने शव को छुपाने के लिए कपड़े में लपेटकर नदी में फेंक दिया था जो बहते हुए नदी किनारे लगी थी.


भाई पिता और जिस लड़के से उसके संबंध थे उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी आजमगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details