उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बिजली गुल होने के बाद बढ़ी जनरेटर की बिक्री - protests against privatization of PVVN

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है. इस विरोध से जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. लोग परेशान होकर महंगे-महंगे जनरेटर खरीद रहे हैं.

etv bharat
बढ़ी जनरेटर की बिक्री.

By

Published : Oct 7, 2020, 5:16 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को लेकर प्रदेश के जिलों में विरोध लगातार जारी है. इस क्रम में आजमगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार किया है, जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. इसका खामियाजा आजमगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है. यही कारण है कि बीते 3 दिनों से जनरेटर की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है.

जिले में बढ़ी जनरेटर की बिक्री.
आजमगढ़ में 3 दिन से बिजली कर्मचारियों द्वारा किए गए हड़ताल के कारण जनपदवासी बिजली-पानी की समस्या से परेशान हैं. जिले में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लोग बाजार से महंगे-महंगे जनरेटर खरीद रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की बैठक भी बुलाई थी.


3 दिनों में 350 से अधिक जनरेटर की बिक्री

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जनरेटर विक्रेता जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि निश्चित रूप से किस तरह से विगत 3 दिनों से बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण लोग बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं. यही कारण है कि लोग जनरेटर खरीद रहे हैं.

जयप्रकाश ने बताया कि लोगों के घरों में बिजली न होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण लगातार जनरेटर की बिक्री बढ़ रही है. इतनी बिक्री जनरेटर की कभी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 3 दिनों में 350 से अधिक जनरेटर की बिक्री हुई है, जो रिकॉर्ड तोड़ बिक्री है.

जनरेटर विक्रेता जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि दुकानदार भी मनमाने कीमत पर जनरेटर की बिक्री कर रहे हैं. बिक्री इतनी है कि जनपद के बहुत कम ही दुकानों पर जनरेटर उपलब्ध है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद में इन 3 दिनों में कितने जनरेटर की बिक्री हुई है.

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल
बताते चलें कि जिले में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पिछले तीन दिनों से जारी है. इसके कारण जनपद के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी तक के लिए तरसना पड़ रहा है. यही कारण है कि जनपद में रिकॉर्ड तोड़ जनरेटर की बिक्री हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details