आजमगढ़: जिले में विगत पांच दिनों से चल रहे गणेश उत्सव का समापन हो गया है. बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने प्रिय भगवान गणेश को विदा करने के लिए बप्पा के जयकारे लगाए और सड़क पर नाचते झूमते नजर आए.
आजमगढ़: भक्तों ने किया भगवान गणेश को विदा - पांचवे दिन भक्तों ने बप्पा को विदा किया
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गणेश उत्सव के पांचवें दिन भक्तों ने बप्पा को विदा किया. भक्तों ने अगले बरस तू फिर आना के जयकारे के साथ बप्पा को विदा किया. वहीं इस उत्सव में सभी भक्त भक्ति से सराबोर दिखे.
जिले में बड़े पैमाने पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं लगाई गई थीं. वहीं पांच दिन पूरे होने पर बप्पा को विदा करने के लिए लोगों ने 'बप्पा अगले बरस तू फिर आना' के जयकारे के साथ बप्पा को विदा किया. इस गणेश उत्सव के दौरान भक्तों ने बप्पा का दर्शन कर उनसे मनचाहा वर मांगा और उन्हें विदा किया.
बप्पा को विदा करने के लिए जिले में भक्तों ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कोल्हापुर बैंड को बुलाया था. वहीं कोल्हापुर बैंड की मधुर धुन पर नाचते गाते भक्तों ने अपने प्रिय भगवान गणेश को विदा किया. भगवान गणेश की विदाई में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी भक्ति से सराबोर दिखे.