आजमगढ़ :जहरीली शराब कांड में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में प्रशासन ने बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित 12 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2022 को माहुल कस्बे में सरकारी ठेका देशी शराब की दुकान से खरीदी हुई शराब के पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने 22 फरवरी को हत्या के प्रयास और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसमें पुलिस ने ठेका देशी शराब के अनुज्ञापी व बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी अरुणकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी अरुणकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था. शराब कांड की विवेचना के दौरान 8 और अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस ने 23 फरवरी को रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनीत कुमार यादव, राम भोज, अशोक यादव, पंकज यादव और मो. फहीम को मुख्य आरोपी बनाया था.