आजमगढ़:जिले के मंडी सहित सभी दुकानों पर चाइनीज केमिकल से पकाए गए फल बेचे जा रहे हैं. ये फल जहां, आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी आंख बंद किए बैठे हुए हैं.
सावधान! चाइनीज केमिकल से पकाए जा रहे फल, सेहत के लिए हैं नुकसानदायक - chief food security officer dk rai of azamgarh
आजमगढ़ में सभी दुकानों पर चाइनीज केमिकल से पकाए जा रहे फल बेचे जा रहे हैं, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हैं. वहीं, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़
ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय नागरिक पवन कुमार ने बताया कि पहले जो कार्बाइड से फल पकाया जा रहा था, वह तो नुकसान करता ही था. लेकिन जिस तरह से इस चाइनीज केमिकल से फल पकाया जा रहे हैं, निश्चित रूप से सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है.
चाइनीज केमिकल से पकाए जा रहे फलों के बारे में अभी मुझे भी जानकारी नहीं है. यह फल आम जनता की सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है, इस बारे में अभी पता नहीं है, लेकिन जल्द ही इस तरह के चाइनीज केमिकल से पकाए जाने वाले फलों की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी. लीवर के लिए केमिकल बहुत नुकसानदायक है.
-डीके राय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आजमगढ़