उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 4000 लोग कोरंटाइन, तबलीगी जमात मरकज से लौटे 16 लोगों की होगी जांच - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन कई कदम उठाएं जा रहे हैं. जिले में चार हजार से अधिक लोगों को कोरंटाइन किया गया है.

four thousand people in quarantine
आजमगढ़ में अभी तक 14 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई है

By

Published : Apr 2, 2020, 9:53 PM IST

आजमगढ़: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 2912 लोगों को घरों में को कोरंटाइन किया गया है. इसके अलावा जनपद के 484 विद्यालयों में 800 से अधिक लोगों को कोरंटाइन किया गया है. आजमगढ़ में अभी तक 14 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लॉक हेड क्वार्टर पर 250 लोगों को, जबकि हॉस्पिटल में 16 लोगों को कोरंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में इस बीमारी का संक्रमण ना फैले, इसीलिए यह खास सतर्कता बरती जा रही है.

तबलीगी जमात मरकज से लौटने वाले 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद तक इन लोगों को कोरंटाइन में रखा जाएगा. जनपद में इस बीमारी के संक्रमण का खतरा ना हो, इसलिए जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details