उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, एक घायल - सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रफ्तार का कहर देखने का मिला है. तेज रफ्तार के चलते अलग-अगल थाना क्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत.

By

Published : Mar 3, 2020, 3:08 AM IST

आजमगढ़:जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बरडिहा गांव के पास एक हादसे हुआ, जहां अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में खडगपुर गांव के निवासी बृजेश राय और गोमाडिह निवासी राजीव कुमार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं दूसरी घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर तिराहे के पास NH-233 पर हुई. इसमें एक अनियंत्रित कार ने बाइक से जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें ज्ञान चन्द्र सरोज और राम सरोज की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details