जानकारी के मुताबिक, बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में एक बाइक सवार की भी मौत भी हुई है. वहीं, कार सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
आजमगढ़ में पुल से टकराकर कार पलटी, 6 की मौत - आजमगढ़ हादसे में चार की मौत
21:29 August 27
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास शनिवार को अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम, एक महिला भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि कार में 2 महिलाएं 2 पुरुष व ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे. जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था. एक महिला की हालत गंभीर है. पुलिस की शिनाख्त से पता चला कि ये गाड़ी महेंद्र यादव के नाम से है.
यह भी पढ़ें:आजमगढ़ पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, SHO के डर से पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
वहीं, दुर्घटना में घायल में बाइक सवार मृतक की शिनाख्त सुशील सरोज निवासी जगदीशपुर थाना बरदह के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसी मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो लोगों को रेफर कर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.