आजमगढ़ः नगर पालिका मुबारकपुर (Municipality Mubarakpur) के दो वार्डो में डेंगू ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जांच में 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई. वहीं बुखार से पीडित दस मरीजों को उपचार के लिए सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें इलाके में कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित कर रही है. सीएमओ ने कहा कि विभाग डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि मुबारकपुर नगर पालिका के पुरासोफी व हैदराबाद मोहल्ले में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कैंप लग रहा है. मोहल्ले के 83 लोगों की जांच का सैंपल लिया गया था. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिनका उपचार किया जा रहा है. जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
डेंगू मरीजों में 20 वर्षीय अंसार अहमद पुत्र ईशाद, 13 वर्षीय मिस्बा पुत्री मुहम्मद आजम, 20 वर्षीय अबु सहमा पुत्र सलमान निवासी पुरासोफी व 20 वर्षीय रेशमा अंजुम पुत्री अबुशाद मुहल्ला हैदराबाद है. मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर डेंगू, मलेरिया के मरीजों की जांच कर रहा है. जबकि अब भी कई मरिजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.