आजमगढ़ः जिले के कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 25वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने CAA और 2022 के चुनाव को लेकर बातें की.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय. पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 25वीं पुण्यतिथि का आयोजन
राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं, शिल्पकार और ठठेरा समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लोक जनशाक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने CAA को लेकर कहा कि सरकार ने इस कानून लाने से पहले नागरिकों और सहयोगी दलों को अपने विश्वास में नहीं लिया, जिसके चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने कहा कि यह कानून देश के हित में है.
मणिशंकर पांडेय ने प्रदेश में पार्टी की स्थिति और 2022 के चुनाव पर कहा कि बिहार में उनकी पार्टी का भाजपा से गठबंधन है. झारखंड में गठबंधन न होने के कारण लोजपा वहां अकेले चुनाव लड़ी थी. वही यूपी के गठबंधन पर कहा कि भाजपा यूपी में गठबंधन करती है तो ठीक, अगर नहीं करेगी तो हर चुनाव पार्टी अकेले दम पर लड़ेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोग कहते हैं कि सरकारें गरीबों के लिए कुछ नहीं करती इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि वह गरीबों के लिए अपना कोष खोल दें और उनका विकास करें.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: सपा की धमकी, सरकार बदलने पर अधिकारियों को देंगे जवाब