उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पूर्व सांसद उमाकांत पर लगा गांधी आश्रम की जमीन कब्जा करने का आरोप - बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव

बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव के ऊपर आजमगढ़ में स्थित गांधी आश्रम की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने उनके समर्थक और उनके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव.

By

Published : Oct 8, 2019, 8:51 PM IST

आजमगढ़ःबसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव के ऊपर जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में उमाकांत यादव और उनके दोनों बेटे रविकांत यादव, दिनेश कांत यादव सहित कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

पूर्व सांसद पर जमीन कब्जा करने का आरोप.

बसपा के पूर्व सांसद पर जमीन कब्जा करने का आरोप
बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव पर आरोप है कि उनके बेटे और समर्थक फूलपुर क्षेत्र के पूराहादी अंबारी के पास स्थित गांधी आश्रम पर रखा सामान उठा ले गए और उस बिल्डिंग की पेंटिंग कराकर पूरी बिल्डिंग पर उमाकांत यादव का मकान लिख दिया. इस मामले की प्राथमिकी गांधी आश्रम के कर्मचारियों ने थाने पर दर्ज कराई, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट फूलपुर थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है और मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है. इसलिए मामले की जानकारी एसडीएम को दे दी गई है. मामले की जानकारी के बाद एसडीएम ने इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को नियुक्त किया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उमाकांत यादव पर इस तरह का आरोप पहला वाक्या नहीं है. इससे पूर्व में भी जमीन कब्जे के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने उमाकांत यादव को डीजीपी से गिरफ्तार करवाया था. ये भी बता दें कि दो दिन पूर्व ही उमाकांत यादव के भाई रमाकांत यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर आक्रामक हुई बसपा, भाजपा पर लगाया यह आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details