उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने जताई हत्या की आशंका, राज्यपाल को लिखा पत्र - रमाकांत यादव ने जताई हत्या की आशंका

यूपी के आजमगढ़ जिले से पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने जताई हत्या की आशंका
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Sep 19, 2020, 5:05 PM IST

आजमगढ: पूर्व बाहुबली सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव को खुद की हत्या का भय सताने लगा है. शायद यही कारण है कि बाहुबली रमाकांत यादव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की मांग की है. राज्यपाल को लिखे पत्र के मुताबिक यह खतरा किसी और को नहीं बल्कि पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गो से बताया गया है. पूर्व सांसद के द्वारा राज्यपाल को लिखे इस पत्र के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

राज्यपाल को लिखा पत्र.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले पूर्व सांसद रमाकांत यादव भाजपा में थे. वर्ष 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए और भदोही से लोकसभा चुनाव भी लड़े. भाजपा छोड़ने के बाद रमाकांत को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. पाला बदलने में माहिर रमांकात यादव 6 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस का दामन छोड़कर पुनः समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये.

वाई श्रेणी की सुरक्षा जाने के बाद से रमाकांत यादव सुरक्षा वापस पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे. इसी बीच बाहुबली रमाकांत ने एक नया हथकंडा अपनाया और 17 सितम्बर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर खुद की हत्या की आशंका जताई है. पूर्व सांसद ने जिन लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है वह पूर्वांचल के माफिया एवं विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीते 4 सितम्बर को पुलिस ने मुख्तार के चार गुर्गों को एके-47 के कारतूस और असलहों के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. पूर्व सांसद ने इन्ही गुर्गों से अपनी जान को खतरा बताया है. इतना ही नहीं रमाकांत यादव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि वे आजमगढ़ से चार बार सांसद और फूलपुर से चार बार विधायक रहे हैं. वर्तमान में उन्हें कोई सरकारी सुरक्षा नहीं दी गई है, जिसके कारण अपराधी प्रवृत्ति के लोग बराबर उनकी हत्या करने की कोशिश करते हैं. इनके नाम का उल्लेख करना उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details