उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA का विरोध कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज करना घिनौना काम: पूर्व सासंद रमाकांत यादव - caa

आजमगढ़ से पूर्व सासंद रमाकांत यादव ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सांसद का प्रशासन पर आरोप है कि सीएए का शांतिपूर्वक ढंग से महिलाएं प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जो बहुत ही घिनौना काम है.

etv bharat
पूर्व सांसद रमाकांत यादव

By

Published : Feb 15, 2020, 6:59 PM IST

आजमगढ़:पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीजेपी को छोड़कर सभी दल हैं. साथ ही कांग्रेस, सपा, बसपा व कम्युनिस्ट पार्टी इस कानून का विरोध कर रही है और लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार भी है. आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिस तरह से शांतिपूर्वक ढंग से बिलरियागंज में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के ऊपर सुबह 4 बजे लाठीचार्ज कर उन्हें बलपूर्वक हटाया, यह निश्चित रूप से प्रशासन ने घिनौना काम किया है.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने लगाए आजमगढ़ प्रशासन पर गंभीर आरोप.

वहीं अखिलेश यादव के आजमगढ़ से लापता होने के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्लियामेंट में एनआरसी पर बात कर रहे हैं और पोस्टर कोई भी लगा सकता है. पार्टी के सभी बड़े नेता बिलरियागंज के पीड़ितों से लगातार मिल रहे हैं और इस संकट की घड़ी में सभी पीड़ितों के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details