उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद रमाकांत ने कहा- खुलेआम घूम रहे हैं अपराधी, मेरी जान को खतरा - आजमगढ़ पुलिस

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपराधियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने मिलकर परेशानी शेयर करने की बात कही.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपराधियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपराधियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

By

Published : Feb 14, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:33 AM IST

आजमगढ़: जनपद के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव ने पूर्वांचल के अपराधियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. पूर्व सांसद रमाकांत यादव का कहना है कि अपराधियों के साथ मिलकर एसटीएफ उनकी हत्या करा सकती है. मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि पूर्वांचल के कुछ अपराधी लगातार आजमगढ़ में खुलेआम एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं. ये लोग कई चौराहों पर देखे भी गए हैं.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपराधियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पूर्व सांसद का कहना है कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधियों के आजमगढ़ जनपद में देखे जाने की सूचना के बारे में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है, लेकिन एसपी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. पूर्व सांसद ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के साथ एसटीएफ मिलकर हमारी हत्या करा सकती है.

ये भी पढ़ें-राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी

बेखौफ घूम रहे अपराधी
पूर्व सांसद का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार डीएम एसपी व प्रमुख सचिव गृह से मिले, लेकिन अभी तक सुरक्षा हमें नहीं मिली. वाराणसी के गिरधारी विश्वकर्मा पर आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उनकी गैंग के कई गुर्गे स्वचालित हथियारों के साथ आजमगढ़ जनपद में कई बार देखे भी गए.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक
इस बारे में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने पहले गनर के लिए एप्लिकेशन दिया था, जिसके बाद यह एलआईयू व पुलिस से जो रिपोर्ट मांगी गई थी, उसमें पूर्व सांसद रमाकांत की जान का कोई खतरा होता नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार में 18 लाइसेंसी हथियार हैं और कुछ लाइसेंस अन्य जनपदों से भी बने हैं.

ये भी पढ़ें-देश के शहीदों का अपमान न करें राहुल गांधी : केशव प्रसाद मौर्य

मिलकर साझा करें अपनी समस्या
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों पर पूर्व सांसद को शक है. वह हमें बताएं, हम उन पर कार्रवाई करेंगे. जिस तरह से अत्याधुनिक हथियार के साथ व अपराधियों को देखे हैं. इस बारे में पूर्व सांसद को हमारे थाने सीओ व इसकी सूचना हमसे शेयर करना चाहिए था. सुरक्षा संबंधित जो भी खतरे हैं. इस बारे में पूर्व सांसद को हमसे मिलना चाहिए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details