उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद हरिनारायण बोले, राजभर नहीं हैं ओमप्रकाश, जाति के बियार हैं - azamgarh news in hindi

पूर्व भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ओपी राजभर जाति के बियार हैं. वह राजभर नहीं हैं. उन्होंने राजभर समाज को गुमराह किया है.

Etv bharat
यह बोले पूर्व भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर.

By

Published : Jun 17, 2022, 6:36 PM IST

आजमगढ़ः पूर्व भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा है. उन्होंने उनकी जाति को लेकर सवाल उठाया है. कहा है कि ओपी राजभर जाति के बियार हैं. वह राजभर नहीं हैं. उन्होंने राजभर समाज को गुमराह किया है. बोले कि विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर बिरादरी को यह गुमराह करने में कामयाब रहे कि वह अखिलेश सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे. हालांकि समाज के लोग अब सच्चाई जान चुके हैं. समाज के लोग अब उनके चक्कर में नहीं आने वाले हैं.

दरअसल, लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में प्रचार के लिए इन दिनों भाजपा के बड़े नेताओं का जमावड़ा जिले में लगा हुआ है. इसी सिलसिले में पड़ोसी जनपद मऊ के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर इन दिनों आजमगढ़ में हैं. वह राजभर समाज के लोगों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं.

यह बोले पूर्व भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर.

पूर्व भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि बसपा के प्रत्याशी गुड्डू जमाली मुस्लिम वोट पाएंगे, ऐसे में बीजेपी की जीत की राह आसान होगी. सपा का एमवाई (मुस्लिम-यादव) फैक्टर काम नहीं कर पाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राजभर समाज का हित भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही सुरक्षित है. भाजपा ने राजभर समाज को सम्मान दिया है. आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रही है. उनके नाम पर ट्रेन चलाई जा रही है, प्रतिमा स्थापित की जा रही है. राजभर समाज को आरक्षण भी बीजेपी ही दिलवा सकती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details