उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांडः DIG ने फरार आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाई - Deputy Inspector General of Police Akhilesh Kumar

पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में चार फरार आरोपियों पर इनामी राशि बढ़ा दिया है. अब इन पर 50 हजार रुपये का इनाम कर दिया गया है.

etv bharat
सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड

By

Published : May 5, 2022, 6:49 PM IST

आजमगढ़ः पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार (Deputy Inspector General of Police Akhilesh Kumar) ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में चार फरार आरोपियों की इनामी राशि बढ़ा दी है. जिले के एसपी अनुराग आर्य ने इन सभी आरोपियों पर चार अप्रैल को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. जिसे डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है.

फरार आरोपियों की तलाश में भले ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है. आपको बता दें कि जिले की सगड़ी विधानसभा से विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की पिछले 19 जुलाई 2013 को जीयनपुर बाजार स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड

इसे भी पढ़ें- पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, जिला बदर बदमाश गिरफ्तार

इस हत्या में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसमें जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपट्टी निवासी विजय यादव उर्फ सचिन पुत्र शिवचंद, समुद्रपुर निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र स्वर्गीय जुम्मन, तरवां क्षेत्र के खुटहन निवासी अभिषेक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र सिंह और मेहनाजपुर क्षेत्र के चकिया कसरावल निवासी अरविंद कश्यप पुत्र रामबली कश्यप फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी के लिए जीयनपुर पुलिस ने एक महीने पूर्व कुर्की की कार्रवाई भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details