उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव हुए कोरोना संक्रमित

आजमगढ़ सदर से विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी.

mla durga prasad yadav found corona positive
आजमगढ़ सदर से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव.

By

Published : Aug 16, 2020, 12:26 AM IST

आजमगढ़: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान में आजमगढ़ सदर से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा जो लोग भी हमारे संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी जांच करा लें.

जिले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार लगा हुआ है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण को रोकने में वह असफल रहा है. शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में जनपद में 20 और लोग संक्रमित पाए गए. अभी तक 1,115 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 33 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. जिले में 930 एक्टिव मरीज हैं, जिनका चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,078 हो गई है.

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में इससे पूर्व भी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय सहित कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए. सबसे खास बात यह है कि सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को पॉजिटिव बताते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच कराने का भी सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें:देश की आजादी के लिए दो साल जेल में रहे थे आजमगढ़ के लालजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details