उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव भगोड़ा घोषित, कुर्की की होगी कार्रवाई - आजमगढ़ लेटेस्ट न्यूज

आजमगढ़ पुलिस ने फूलपुर से पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया है. पुलिस ने अरुणकांत यादव के घर धारा 82 के तहत नोटिस लगाई है. पुलिस के मुताबिक, इस नोटिस के बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो एक महीने बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव

By

Published : Jun 13, 2022, 12:44 PM IST

आजमगढ़: शाहगंज पुलिस ने लूट के मामले में फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया है. पुलिस ने अरुणकांत यादव के घर धारा 82 के तहत नोटिस लगाई है. सीआरपीसी की धारा 82 के मुताबिक, जो व्यक्ति किसी अपराध या किसी कर्ज से बचने के मकसद से कहीं फरार हो जाता है तो अदालत की तरफ से उसे भगोड़ा घोषित करने के साथ नोटिस चस्पा करने के आदेश दिए जाते हैं.

बता दें कि पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव सपा विधायक और बाहुबली नेता रमाकांत यादव के बेटे हैं. अरूणकांत यादव पर साल 2009 में शाहगंज से जबरदस्ती एक पिकअप उठा लाने का आरोप है. पिकअप बाद में भाजपा विधायक के घर के बाहर से बरामद कर ली गई थी. इस मामले में शाहगंज थाने की पुलिस ने 1403/2009 धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बीते रविवार 12 मई को पुलिस ने पूर्व विधायक के घर पहुंचकर नोटिस लगा दिया है. इससे पहले इस मामले में वारंट जारी हुआ था. बिना गिरफ्तारी के ही शाहगंज पुलिस ने चार्जशीट लगा दी थी. पूर्व विधायक न तो न्यायालय में पेश हुए और न ही जमानत कराई.

यह भी पढ़ें-आराधना मिश्रा मोना समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट, कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात

मामले में शाहगंज थाना इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि न्यायालय मामले की समीक्षा कर रहा है. पूर्व बीजेपी विधायक अरुणकांत यादव के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर दी गई है. इसके बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो एक महीने बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details