उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में खुली जिला प्रशासन की पोल, शेल्टर होम में नहीं मिलता है खाना

यूपी के आजमगढ़ जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. इन शेल्टर होमों में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं मजदूरों का आरोप है कि इनके खाने-पीने की कोई भी व्यवस्था जिला प्रशासन ने नहीं की है. इन्हें घर से खाना मंगवाना पड़ता है.

azamgarh latest news
शेल्टर होम में नहीं मिलता है खाना

By

Published : May 21, 2020, 3:41 PM IST

आजमगढ़ः पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लगातार जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन का दावा है कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए तहसील स्तर के शेल्टर होम में रखा जा रहा है. जहां पर उन्हें रहने के साथ-साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है.

शेल्टर होम में नहीं मिलता है खाना

ईटीवी भारत ने जब जिला प्रशासन निजामाबाद तहसील के प्राथमिक विद्यालय बेगपुर आयमा में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया तो प्रशासन के दावे की पोल खुल गई. जिला प्रशासन भले ही दावा कर रहा है कि यहां पर रहने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हम लोगों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: खड़ी डीसीएम से टकराई कार, 3 की मौत

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुंबई से आए राम सहारे मौर्य का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. यहां सिर्फ रहने की व्यवस्था है. खाने-पीने के साथ-साथ चारपाई भी हम लोगों ने अपने घरों से मंगाई है. रिंकू मौर्य का कहना है कि प्रशासन सिर्फ हम लोगों को गुमराह कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details