उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मेड़ के विवाद में फायरिंग, परिवार के 5 लोग घायल - land dispute azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है.

firing in azamgarh
फायरिंग में 5 घायल.

By

Published : Nov 2, 2020, 6:34 AM IST

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मेड़ के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार तीन टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

दरअसल, सिधारी थाना क्षेत्र के राउतमऊ गांव निवासी घरभरन पुत्र गग्गन यादव व जितेंद्र पुत्र नवाजादी सिंह का खेत आस-पास है. दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. जिसे लेकर कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. रविवार को दोपहर करीब चार बजे जितेंद्र सिंह खेत की जुताई करा रहे थे, जिसका विरोध घरभरन के परिजनों ने किया. मेड़ की छटाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया है.

जानकारी देते एसपी सुधीर सिंह .
फायरिंग में 5 घायल

विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड हुई फायरिंग में घरभरन (60) के पुत्र गग्गन, अरुण (18), आशीष (24) और बेटी सीमा (26), सोनम (12), मोना (8) समेत रेनू (25) को गोली के छर्रे लगे, जिससे सभी घायल हो गए.
फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई.

तनाव के बाद गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात

गांव में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है. घायल अरूण यादव का कहना है कि विरोधी खेत की मेड़ काट रहे थे. विरोध करने पर मारने-पीटने लगे. मारपीट के दौरान ही अरोपियों ने फायरिंग कर दी. गोली के छर्रे लगने से पांच लोग घायल हो गए. पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने कई बार थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की.

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग हुई, जिसमें पांच लोग घायल हैं. आरोपियों की तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details