आजमगढ:जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने अपहरण और हत्या का षडयंत्र रच रहे 25 हजार के इनामी बदमाश समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार बदमाश शहर कोतवाली के एक व्यापारी का अपहरण कर हत्या का षड़यंत्र रच रहे थे.
मुबारकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मौजूद थे. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुबारकपुर थाने के बम्हौर अंडरपास के नीचे बाइक लूट में शामिल कई बदमाश बैठे हुए हैं और किसी व्यक्ति के अपहरण की बात कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने बम्होर स्थित अंडरपास के नीचे स्थित पुलिया पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन और शहर कोतवाली के रहने वाले एक व्यापारी का फोटो भी बरामद किया है. गिरफ्तार अरोपियों में 25 हजार का इनामी मोनू उर्फ साहिर निवासी मुबारकपुर, हम्जा शाहजहां, मोहम्मद कैफ, मो.सलीम, और अमन निवासी शहर कोतवाली शामिल है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदीगढ मोहल्ला का रहने वाले अली अंसार उर्फ छोटे सरकार जो व्यापारी है. उसके अपहरण की साजिश रच रहे थे.