आजमगढ़: जनपद में अभी तक 1678 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 1373 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 15 पॉजिटिव मरीजों में से 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. 305 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. फिलहाल जनपद में 5 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आजमगढ़ : जिले में 5 कोरोना एक्टिव केस, 305 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी - azamgarh corona update
यूपी के आजमगढ़ में ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस 5 हैं. वहीं अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक मरीज की मौत हो चुकी है.
डीएम नागेंद्र.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अभी तक 1678 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. 305 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. 5 एक्टिव मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 30 हजार से अधिक लोग जनपद में आ चुके हैं. कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन शेल्टर होम में रख रहा है. शेल्टर होम से उन्हें 2 दिन के बाद होम क्वारंटाइन की सलाह दी जाएगी.