आजमगढ़:गुरुवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से पूरा जिला सराबोर हो गया. गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. ऐसे में जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
मानसून के पहले जिले में 4 जून की रात 10:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी जो 5 जून को भी जारी रही. ऐसे में जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली तो वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उधर, बारिश आम की फसल लिए भी काफी लाभकारी मानी जा रही है. आम उत्पादकों का कहना है कि इस बारिश की आम में मिठास बढ़ जाएगी और आम पकने भी शुरू हो जाएंगे.
झमाझम बारिश से तरबतर हुआ आजमगढ़, गर्मी से मिली राहत
यूपी के आजमगढ़ जिले में झमाझम बारिश हुई. मानसून सीजन आने के पहले हुई इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
मानसून की पहली बारिश से तरबतर हुआ जनपद,