आजमगढ़: 13 मई को ट्रक से आजमगढ़ पहुंचे कोरोना मरीज की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. वहीं शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने गांव को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया है. वहीं मृतक के भाई का सैंपल भी लेकर भेज दिया गया है.
आजमगढ में कोरोना से पहली मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति 13 मई को बाहर से आया था. तबीयत खराब होने की वजह से पहले उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसके बाद उसे वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था.
जहानागंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो व्यक्ति 13 मई को घर पहुंचे, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया. यहां से उनका सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेजा गया था. इसी दौरान इनमें से एक मजदूर की हालत बिगड़ गई और उसे हायर सेंटर लखनऊ के लिए भेज दिया गया, जहां 15 मई की सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है.
वहीं 15 मई को मौत की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. वहीं प्रशासन के लोगों ने गांव को सील कर दिया है. डोर टू डोर सप्लाई कराई जा रही है. मृतक के परिजनों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.