आजमगढ़: जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि न सिर्फ शहर क्षेत्र के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई, बल्कि इनकी गोली से एक युवक बाल-बाल बच गया. शहर में कई स्थानों पर गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि व्यापारियों से हप्ता वसूली के लिए यह फायरिंग की गई थी. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दी. पहले भी बदमाश इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस की गिरफ्तर में आये इन बदमाशों का भले ही कोई आपराधिक रिकार्ड न हो, लेकिन शहर में इनकी दहशत इस कदर है कि व्यापारी इन्हे हप्ता देना शुरू कर दिया था. वहीं जब बड़े व्यापारियों ने इन्हें हप्ता देने से मना किया तो यह बात इन्हें नागवार लगी. इसके बाद इन्होंने अपने वर्चस्व के लिए व्यापारियों में दहशत फैलाने की रणनीति बनाई.