उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 50 बीघे से अधिक फसल जलकर खाक - गेहूं की फसल में लगी आग

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 50 बीघे से अधिक की फसल में आग लग गई. बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से किसानों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा भी देखा गया.

50 बीघे से अधिक की फसल जलकर खाक
50 बीघे से अधिक की फसल जलकर खाक

By

Published : Apr 11, 2020, 10:47 PM IST

आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से किसानों के खेतों में खड़ी 50 बीघे से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई किसानों की फसल के लिए बिजली विभाग पर किसानों का गुस्सा उबल पड़ा है.

एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण से पूरा देश व प्रदेश परेशान है, वहीं बड़ी संख्या में किसानों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. फसल जलने से किसानों में काफी मायूसी है. किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई फसल के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस तरह से हम लोगों की पूरे 1 साल की फसल जलकर खाक हो गई इससे हम लोगों के सामने खाने पीने का भी संकट आ गया है.

गांव वालों की सूचना पर पहुंची फायर स्टेशन की गाड़ियों ने काफी देर बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. तब तक किसानों की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. हालांकि इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी जहानागंज के तुलसीपुर गांव पहुंचकर किसानों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details