आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से किसानों के खेतों में खड़ी 50 बीघे से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई किसानों की फसल के लिए बिजली विभाग पर किसानों का गुस्सा उबल पड़ा है.
एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण से पूरा देश व प्रदेश परेशान है, वहीं बड़ी संख्या में किसानों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. फसल जलने से किसानों में काफी मायूसी है. किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई फसल के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस तरह से हम लोगों की पूरे 1 साल की फसल जलकर खाक हो गई इससे हम लोगों के सामने खाने पीने का भी संकट आ गया है.