आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में होम क्वारंटाइन में रखे गए 55 लोगों के खिलाफ लगातार निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. ये सभी ऐसे लोग हैं जिन्हें लीगल नोटिस भी दिया गया था. इसके बावजूद ये लोग लगातार जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे.
ईटीवी भारत से आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं, जिसके बाद 13498 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. कई लोगों को लीगल नोटिस भी भेजा गया था, जो लगातार जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे. होम क्वारंटाइन किये इन लोगों की जांच के लिए जब जिला प्रशासन ने लेखपालों को मौके पर भेजा तो कई लोग इधर-उधर टहलते मिले, जिसके बाद लेखपालों ने यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी. इसके बाद ऐसे 55 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.