आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के बाद जहां किसान खुश है. वहीं, राजनीतिक दल से लेकर फिल्मी हस्तियां भी पीएम मोदी के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. अपने पैतृक आवास पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी कृषि कानूनों के वापसी के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को सराकर द्वारा मुआवजा देने की बात कही.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के मेजवा गांव में अपने पैतृक आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किसानों के लिए बड़ी जीत है. किसानों ने बड़ी शिद्दत से इस आंदोलन को आगे बढ़ाया और उन्होंने साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक देश में लोगों की आवाज सरकार को सुननी ही पड़ेगी.
शबाना आजमी ने कहा कि मुझे यकीन है कि किसान आंदोलन में जिन किसानों की जान गई है, उनके परिजनों को सरकार मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि जब रेल एक्सिडेंट में मुआवजा दिया जाता है तो किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं तो यही चाहूंगी कि सीएए एनआरसी कानून को भी वापस लिया जाए. ये लोगों के हित में नहीं है. अगर हम पूरी तरह से अपनी ताकत बनाए रखे तो फिर जरूर बदलाव आएगा और उन कानूनों को भी वापस लिया जाएगा.