उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूलपुर गांव में विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट, चार गिरफ्तार

आजमगढ़ के सूलपुर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
जांच के दौरान मारपीट

By

Published : May 31, 2022, 9:00 PM IST

आजमगढ़:जनपद केसूलपुर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के दौरान मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान मारपीट हो गई. सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान पुत्र समेत दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान अरविंद सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जांच को लेकर सीडीओ को शिकायती पत्रक दिया गया था. इसके बाद सीडीओ के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ पंचायत राम आशीष सिंह, जेई धर्मेंद्र राम सोमवार को गांव में पहुंचे और पंचायत भवन और इंटरलॉकिंग कार्य की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षो में मारपीट हो गई. घटना में वर्तमान प्रधान दुलारी देवी के पुत्र संजय राम को चोट आई.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर शुरू हुआ खेला, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं, सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम जांच कर रही थी. इसी दौराना दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे. देखते ही देखते मामले मारपीट तक पहुंच गया. इस मामले में संजय राम की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शेष की जांच कर गिरफ्तारी करने की बात कही जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details