आजमगढ़: जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियां तहसील स्तर से शुरू हो गई हैं. जिला मुख्यालय में यह महोत्सव 16, 17, 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जनपद के जज मैदान में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. साथ ही इस महोत्सव में नीदरलैंड का बैंड, कवि सम्मेलन व बॉलीवुड नाइट आयोजित किया जाएगा.
अन्य से बिल्कुल अलग है यह महोत्सव
महोत्सव के वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक पंडित का कहना है कि आजमगढ़ जनपद में 8 वर्ष बाद यह महोत्सव आयोजित हो रहा है. यह महोत्सव अभी तक जनपद में हुए महोत्सव से बिल्कुल ही अलग है. जिस तरह से जनपद की सभी आठों तहसील में यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, अभी तक आजमगढ़ के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है. अभिषेक पंडित का कहना है कि अभी तक महोत्सव में बड़े-बड़े फनकार आते थे और बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार के महोत्सव में सब कुछ अलग दिखेगा.
उन्होंने कहा कि महोत्सव साधना, सर्जना, शिल्प की साझी विरासत पर आयोजित होगा. इसमें महोत्सव में युवा संसद मिनी, मैराथन मुख्य आकर्षण होगा. इसके साथ ही इंटर स्कूल ड्रामा भी आयोजित किया जा रहा है, जो आजमगढ़ जनपद में पहली बार हो रहा है. साथ ही इस महोत्सव में नीदरलैंड का बैंड, कवि सम्मेलन व बॉलीवुड नाइट आयोजित किया जाएगा.