आजमगढ़:जिले में करीब दो सप्ताह पहले फूलपुर के सैदपुर में अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली नवविवाहिता का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि नवविवाहिता की हत्या की गयी थी. इस हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पिता है. आरोपी पिता ने ही बेटी का गला दबाकर उसकी हत्यी की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते 16 मई को फूलपुर केतवाली के सैदरपुर निवासी महेन्द्र यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी रंजना ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी. जिसके बाद इंस्पेक्टर फूलपुर अनिल सिंह ने विवेचना को आगे बढ़ाया.
इसे भी पढ़े-खेत की रखवाली करने गए किसान की बदमाशों ने की धारदार हथियार से हत्या
जांच के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच को जब आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतक रंजना की शादी पवई थाना क्षेत्र के रहने वाले बसही अशरकपुर गांव निवासी बलिराम नामक युवक से करीब तीन माह पूर्व हुई थी. ससुराल में रंजना की मानसिक हालत सही न होने पर उसके परिजनों ने उसे मायके पहुंचा दिया था. रंजना जब मायके आयी तो उसके पिता बलिराम ने उसे उसके मामा के घर भेज दिया. इस दौरान पिता बलिराम ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी छोटी बेटी की शादी रंजना के पति से करा दी. इस बात से रंजना अनजान थी. कुछ दिनों बाद जब रंजना घर वापस आयी तो उसे इस घटना की जानकारी हुई. छोटी बहन की शादी अपने पति से होने के चलते वह बेहद परेशान हो गयी. इसी को लेकर वह आये दिन अपने पिता से लड़ती-झगड़ती थी. 16 फरवरी को भी पिता और पुत्री के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
जिसके बाद पिता बलिराम ने अपना आपा खो दिया और रंजना का गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पिता ने किसी को शक न हो इसलिए पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन पीएम रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी पिता बलिराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप